दुष्कर्म के आरोपी को कारावास

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले की एक अदालत ने आज दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर 7 वर्ष की सजा सुनाई है;

Update: 2019-12-28 01:27 GMT

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले की एक अदालत ने आज दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर 7 वर्ष की सजा सुनाई है।

अभियोजन के अनुसार पीड़ित युवती 28 अप्रैल 2019 को जब मोबाइल फोन सुधरवाने के लिए जा रही थी। तभी आरोपी
देव देवार ने बीच रास्ते में झांसा देकर मोटरसाकिल पर बैठा लिया। युवती को घर वापस लौटते समय बगझर व खम्हार के मध्य जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इस मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चालान न्यायालय में पेश किया था।

विशेष न्यायाधीश श्रीमती गिरिजा देवी मेरावी यह सजा सुनायी है।

Full View

Tags:    

Similar News