इंडिया गठबंधन की आज अहम बैठक, ममता बनर्जी ने शामिल होने से किया इनकार

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी लगातार सीट बंटवारे को लेकर विपक्ष के इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ बैठक कर रही है

Update: 2024-01-13 04:40 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी लगातार सीट बंटवारे को लेकर विपक्ष के इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ बैठक कर रही है। चुनाव के मद्देनजर इंडिया गठबंधन ने आज यानी 13 जनवरी को वर्चुअल बैठक बुलाई है। इसमें सीट बंटवारे पर रणनीति और गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हो सकती है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लालू यादव और तेजस्वी यादव, शिवसेना (यूटीबी) के उद्धव ठाकरे, संजय राउत और बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हो सकते हैं।

बैठक से पहले तृणमूल कांग्रेस ने गठबंधन को झटका दिया है। तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं होंगी।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक के न्योते के जवाब में टीएमसी ने कांग्रेस को बताया है कि ममता बनर्जी का पहले से कार्यक्रम तय है। सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी इस बात से नाराज है कि कांग्रेस ने बैठक की जानकारी बहुत देर से दी।

सीट शेयरिंग के मुद्दे पर ममता ने पहले से ही कांग्रेस से दूरी बना रखी है। वह कांग्रेस को बंगाल में 2 सीटें देने पर अड़ी हैं। सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने की मांग को लेकर भी ममता खुश नहीं हैं।

हालांकि लोकसभा चुनावों से पहले माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सभी पार्टियां अपनी सीटों में किसी तरह का समझौता करने के मूड में नहीं दिख रही है। एक तरफ किसी पार्टी ने सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है जबकि दूसरी पार्टी ने सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा करने से ही इंकार कर दिया है।

ऐसे में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सभी पार्टियों के साथ एकजुट होने के उद्देश्य पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

 

Full View

Tags:    

Similar News