उज्जवला योजना के निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र
संयुक्त जिला कार्यालय के प्रगति कक्ष में कलेक्टर जे.पी.पाठक ने खाद्य विभाग के अधिकारी एवं गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया;
बलौदाबाजार-भाटापारा । संयुक्त जिला कार्यालय के प्रगति कक्ष में कलेक्टर जे.पी.पाठक ने खाद्य विभाग के अधिकारी एवं गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए जिले में 7210 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर जे.पी.पाठक ने ग्राम स्वराज अभियान के लिए निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत करने के लिए खाद्य विभाग के अमला एवं गैस एजेन्सी के प्रतिनिधियों को समन्वय कर शीघ्र सर्वे का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पात्र हितग्राहियों के केवायसी फार्म के साथ जाति प्रमाण पत्र की उपलब्धता के लिए तहसीलदार के माध्यम से सर्वे सूची में हितग्राहियों के नाम के समक्ष राजस्व पंजीयन क्रमांक अंकित कर शीघ्र एजेन्सियों को उपलब्ध कराने, एजेन्सियों को निर्धारित प्रपत्र में संपूर्ण जानकारियों की प्रविष्टि कर प्रधानमंत्री उज्जवला के नोडल अधिकारी दीपक साहू को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, जिला खाद्य अधिकारी तरूण कुमार राठौर, डिप्टी कलेक्टर सचिन भूतड़ा, ग्राम स्वराज नोडल अधिकारी संदीप ठाकुर जिला सहायक खाद्य अधिकारी प्रमोद मिश्रा, अनिल जोशी, समस्त तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक एवं गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।