राजकोट में बस से अवैध शराब जब्त, चालक गिरफ्तार
गुजरात में राजकोट शहर के ए डिवीजन क्षेत्र में रविवार को एक सरकारी बस से अवैध शराब की बोतलें जब्त करके बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-19 00:31 GMT
राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के ए डिवीजन क्षेत्र में रविवार को एक सरकारी बस से अवैध शराब की बोतलें जब्त करके बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर नए बस स्टैंड पर एक सूचना के आधार पर सुबह छोटा उदयपुर से गोंडल की ओर जा रही एसटी बस की तलाशी ली गयी। इस दौरान बस से अवैध शराब की 61 बोतलें जब्त कर ली गयीं। इस सिलसिले में बस चालक शापर वेरावल निवासी किशोरभाई कटारिया (43) को पकड़ लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।