फार्म हाउस से 20 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद
गुजरात में अहमदाबाद जिले के बगोदरा क्षेत्र में एक फार्म हाउस से 20 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद की गयी।
By : एजेंसी
Update: 2018-03-03 16:31 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के बगोदरा क्षेत्र में एक फार्म हाउस से 20 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस ने आज यहां बताया कि खुफिया सूचना आधार पर बगोदरा गांव के निकट एक फार्म हाउस पर कल रात छापा मारा गया।
इस दौरान वहां से अवैध शराब की चार हजार 860 बोतलें जब्त की गयी। उन्होंने बताया कि जब्त शराब की कीमत 20 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वह इस सिलसिले में तीन आरोपियों की तलाश कर रही है।