राजकोट के कारखाने से अवैध शराब बरामद
गुजरात में राजकोट शहर के बी डिवीजन क्षेत्र में एक कारखाने से अवैध शराब बरामद की गयी;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-14 16:48 GMT
राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के बी डिवीजन क्षेत्र में एक कारखाने से अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस ने रविवार को बताया कि रणछोडनगर-4 जिया बेंगल नाम के कारखाने पर शनिवार देर रात छापे के दौरान वहां से अवैध शराब की 35 बोतलें जब्त की गयी है। जिनकी कीमत 17,500 रुपये आंकी गयी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस सिलसिले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।