राजकोट में कार से अवैध गांजा बरामद, एक गिरफ्तार
गुजरात में राजकोट शहर के कुवाडवा रोड क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 16 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-02 14:02 GMT
राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के कुवाडवा रोड क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 16 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि राजकोट-अहमदाबाद राजमार्ग पर मालियासण चार रास्ता के निकट बुधवार देर रात वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान एक कार से 16.254 किलोग्राम गांजा, मोबाइल फोन तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया। जब्त गांजे की कीमत 97 हजार 524 रुपये आंकी जा रही है। इस सिलसिले में राजकोट निवासी मनीषदान न. गढवी (32) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।