आईजेपीएल-1: देहरादून ने पहले मैच में पुणे को दी पटखनी

 इंडियन जूनियर प्लेयर्स लीग (आईजेपीएल) टैलेंट हंट के मंगलवार को हुए पहले मैच में देहरादून रॉकर्स ने रोहित राणा (3/16) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पुणे पैंथर्स को सात विकेट से हरा कर जीत दर्ज की;

Update: 2017-09-20 11:25 GMT

दुबई।  इंडियन जूनियर प्लेयर्स लीग (आईजेपीएल) टैलेंट हंट के मंगलवार को हुए पहले मैच में देहरादून रॉकर्स ने रोहित राणा (3/16) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पुणे पैंथर्स को सात विकेट से हरा कर जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे पैंथर्स की टीम सिर्फ 17.1 ओवरों में 78 रनों पर ही ढेर हो गई। राणा को अपने साथी गेंदबाजों से भी बखूबी साथ मिला।

सूरत सतवाल (3/12) और विधिज्ञा पाठक (3/20) ने भी शुरूआत से ही पुणे पर शिकंजा कसे रखा। निकित सिंह (34 गेंदों में 29 रन) रोहित दिनोदे (11) और प्रणय लुबाल (11) ने देहरादून के गेंदबाजों का सामना करने की कोशिश की लेकिन साझेदारियो न होने के कारण उनकी टीम सस्ते में सिमट गई।

वहीं देहरादून रॉकर्स ने 9.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज की। प्रतीक पनवर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली। उनके अलावा उवेस अहमद ने 7 गेंदों में 15 रन और आदित्य खोखर ने 9 गेंदों में 11 रन बनाए। पुणे पैंथर्स की तरफ से अमित चौवारकर, जी. तोष्णीवाल और आदित्य मोरे ने एक-एक विकेट झटके।

Tags:    

Similar News