सरकार बात करे नहीं तो होगा चक्का जाम: नैन

राजपाल नैन ने राज्य सरकार से कहा कि वह उनकी मांगों को लेकर बातचीत करे अन्यथा 16-17 अक्तूबर को बसों का चक्का जाम कर दिया जाएगा;

Update: 2018-10-13 19:06 GMT

हिसार। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबद्ध रोडवेज कर्मचारी यूनियन एवं रोडवेज तालमेल कमेटी के वरिष्ठ नेता राजपाल नैन ने राज्य सरकार से आज कहा कि वह उनकी मांगों को लेकर बातचीत करे अन्यथा 16-17 अक्तूबर को बसों का चक्का जाम कर दिया जाएगा। 

नैन ने यहां जारी एक बयान में सरकार एस्मा जैसी कार्रवाई कर कर्मचारी आंदोलनों को नहीं रोक पाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान आपसी बातचीत के माध्यम से ही हल हो सकता है।

उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मी हड़ताल पर नहीं जाना चाहते। सरकार यदि 16-17 अक्तूबर की हड़ताल की टालना चाहती है तो वह तालमेल कमेटी के नेताओं को बातचीत के लिए बुलाएं और मानी गई जायज मांगें लागू करने के आदेश जारी करे।

Full View

Tags:    

Similar News