हमारी सरकार बनी तो बाइक पर 3 सवारी बैठने की होगी इजाजत : राजभर

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं;

Update: 2022-02-10 00:19 GMT

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं। इसी बीच सपा के सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने जनता से अजोबीगरीब वादा कर डाला। उन्होंने कहा कि "हमारी सरकार बनी तो बाइक पर तीन सवारी बैठने की इजाजत होगी।" इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राजभर ने अपने बयान में कहा कि ट्रेन की 70 सीटों पर 300 से ज्यादा यात्री सफर करते हैं और ट्रेन का चालान नहीं होता है। वैसे ही 9 सवारी बैठाने वाली जीप भी जब 22 लोगों को लेकर जाती है, उस पर भी चालान नहीं होता। अगर बाइक पर तीन लोग बैठते हैं तो चालान क्यों होता है? आमजन को क्यों परेशान किया जाता है। जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो तीन लोग फ्री में बाइक पर जा सकेंगे, नहीं तो जीप और ट्रेनों का भी चालान कर देंगे।

सुभासपा अध्यक्ष ने आगे प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पर जितने आपराधिक मुकदमे थे, सभी खत्म कराए गए। सीएम योगी अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बाद तीसरे ओमप्रकाश को भूल गए हैं, जो परमाणु बम है।

उन्होंने कहा, "10 मार्च को भाजपा को सत्ता से बाहर कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे।"

Full View

Tags:    

Similar News