आरक्षण नहीं, तो राहुल को भगा देंगे: हार्दिक पटेल

 गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने एक बार फिर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है।;

Update: 2017-10-30 13:20 GMT

गुजरात। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने एक बार फिर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस ने पाटीदारों को आरक्षण का कोटा नहीं दिया, तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और 4 मिनट में ही राहुल गांधी को गुजरात से भगा दिया जाएगा, इतना ही नहीं, हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को डील करने वाली पार्टी तक करार दिया, इससे पहले भी हार्दिक पटेल कांग्रेस को अल्टीमेटम दे चुके हैं।

हार्दिक पटेल ने शनिवार को ट्वीट कर कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा था कि3 नवंबर 2017 तक पाटीदारों को संवैधानिक आरक्षण देने पर अपना रुख साफ करे और बताए कि वह संवैधानिक आरक्षण कैसे देगी।

हार्दिक ने चेताते हुए कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लियर कर दे, नहीं  तो सूरत में अमित शाह जैसा मामला होगा हार्दिक पटेल की इसी चेतावनी पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि सच सबके सामने आ गया है कि कांग्रेस पटेलों को किसी भी कीमत पर आरक्षण नहीं दे सकती ऐसे में हार्दिक को उनका साथ नहीं देना चाहिए। 

 

Tags:    

Similar News