यूपी चुनाव में बीजेपी जीती तो राम मंदिर निर्माण को गति मिलेगी : कटियार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तेज-तर्रार नेता एवं राज्यसभा सदस्य विनय कटियार ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को गति मिलेगी।;

Update: 2017-02-20 15:50 GMT

लखनऊ।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तेज-तर्रार नेता एवं राज्यसभा सदस्य विनय कटियार ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को गति मिलेगी।

 कटियार ने पत्रकारों सेे कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में जीत से राज्यसभा में पार्टी की सदस्य संख्या बढेगी। इससे पार्टी का मनोबल भर बढेगा और जरूर पडने पर राज्यसभा में विधेयक पारित कराया जा सकेगा ।

उन्होंने कहा कि पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड रही है, राम मंदिर उनके एजेंडें में शामिल नहीं है। लोग अच्छी तरह से जानते हैैं कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो अयोध्या मेें राम मन्दिर निर्माण प्रक्रिया को तेज किया जायेगा। 
 

Tags:    

Similar News