ग्रामीणों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आदर्श ग्राम योजना : लुईस
झारखंड की समाज कल्याण, महिला और बाल विकास मंत्री लुईस ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने शहर की तरह गांवों के लोगों को भी हर जरूरी सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से आदर्श ग्राम विकास योजना शुरू की;
दुमका। झारखंड की समाज कल्याण, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने आज कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने शहर की तरह गांवों के लोगों को भी हर जरूरी सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से आदर्श ग्राम विकास योजना शुरू की है।
डॉ. मरांडी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने गांव में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य आदर्श ग्राम योजना का शुभारम्भ किया है। इस परिकल्पना के तहत इस आदर्श गांव में चिल्ड्रन पार्क और आंगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाटन किया गया है।
मंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा गरीबों को अपना पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण किया गया है ताकि गरीबों के चेहरे पर खुशी आ सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार सभी वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है।