कैसे बनाए शहर को स्वच्छ यहां दे आइडिया : स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज की शुरुआत, 30 नवंबर तक करे आवेदन

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नोएडा को नंबर एक तक पहुंचाने के लिए नोएडा प्राधिकरण नए-नए तरीकों (इनोवेशन टेक्नोलॉजी) की खोज कर रहा है;

Update: 2022-11-14 17:30 GMT

नोएडा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नोएडा को नंबर एक तक पहुंचाने के लिए नोएडा प्राधिकरण नए-नए तरीकों (इनोवेशन टेक्नोलॉजी) की खोज कर रहा है। प्राधिकरण एक प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें उसने शहर वासियों , युवाओ, स्टूडेंट्स से इनोवेटिव आईडिया मांगे है। जिनका आईडिया सबसे बेहतर होगा उसे इनाम भी दिया जाएगा। प्राधिकरण ने इसे स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज नाम दिया है।

बता दे स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नोएडा पूरे देश में 11वें नंबर था और 10 लाख की आबादी में पांचवी रैंक हासिल की थी। इस रैंकिंग में सुधार के साथ नोएडा को जीरो गारबेज सटी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। प्राधिकरण ओएसडी इंदू प्रकाश सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 30 नवंबर तक अपना एंट्री फार्म भरना होगा। इसे ऑनलाइन https://forms.gle/DyACAwLKFnwKgmVz7 पर जाकर भर सकते है। इसमे अपने आइडिया और इनोवेशन को भी शामिल करना होगा।

उन्होंने बताया कि स्वच्छता के चार कैटेगरी बनाई गई है। जिसके लिए आइडिया भेजने है। इसमें पहला सोशल इंक्ल्यूजन, जीरे डंप/एसडब्ल्यूएम, प्लास्टिक मैनेजमेंट और डिजिटल क्षमता है। ये इनोवेशन प्राधिकरण की ओर से तय किए गए प्रतिनिधि मंडल के समक्ष रखी जाएगी। इसमें सबसे बेहतर को चुना जाएगा।  

Full View

 

Tags:    

Similar News