आईडी शुक्ला बने गोवा के डीजीपी, एमके मीणा का दिल्ली ट्रांसफर

गोवा में पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत एम.के. मीणा (आईपीएस) को तटीय राज्य की सेवा के लिए भेजे जाने के छह महीने बाद बुधवार को वापस दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया है

Update: 2021-11-18 01:22 GMT

नई दिल्ली। गोवा में पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत एम.के. मीणा (आईपीएस) को तटीय राज्य की सेवा के लिए भेजे जाने के छह महीने बाद बुधवार को वापस दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया है। मीणा की जगह गृह मंत्रालय ने 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी आईडी शुक्ला को गोवा का नया डीजीपी नियुक्त किया है। शुक्ला दिल्ली पुलिस में स्पेशल पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत थे।

बता दें कि दिल्ली पुलिस में अपने कार्यकाल से पहले, शुक्ला ने कई वर्षों तक गोवा में उत्तरी गोवा के एसपी के रूप में सेवा दी थी।

Full View

Tags:    

Similar News