कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लडूंगा:  सिद्दारामैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने आज स्पष्ट किया कि वह 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ेंगे;

Update: 2018-04-05 18:13 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने आज स्पष्ट किया कि वह 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ेंगे। सिद्दारामैया ने उनके उत्तर कर्नाटक क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अफवाहों को विराम देते हुए कहा कि वह एक सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जनता दल (एस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों को इस बार चामुंडेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र से हराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा विपक्षी दल के नेताओं की ओर उन पर किये जा रहे हमलों को लेकर उन्हें सबक सिखाना ही होगा।

मुख्यमंत्री ने यहां बाबू जगजीवन राम को श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से कहा, “ चामुंडेश्वरी से मैं चुनाव लड़ूंगा। हाल ही में मैंने निर्वाचन क्षेत्र को दौरा किया और तीन दिनों तक चुनाव प्रचार किया है। मुझे उत्तर कर्नाटक से चुनाव लड़ने के लिए भी कहा गया लेकिन मैंने इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। मुझ पर कोप्पल, बदामी, बिलिगी, कोलार आदि जगह से चुनाव लड़ने का दबाव है।"

Full View

Tags:    

Similar News