सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए प्रचार नहीं करूंगा : मुलायम
नई दिल्ली/लखनऊ ! समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने रविवार को सपा-कांग्रेस के बीच गठबंधन पर अपनी नाखुशी जाहिर करते हुए;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-29 23:34 GMT
नई दिल्ली/लखनऊ ! समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने रविवार को सपा-कांग्रेस के बीच गठबंधन पर अपनी नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होंगे। सपा का नेतृत्व अब उनके बेटे और उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों दलों में मिलकर चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन हुआ है। मुलायम सिंह यादव हालांकि शुरू से ही इसका विरोध करते रहे हैं।