क्षेत्र की सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा - अमितेष
राजिम विधानसभा क्षेत्र के विजयी कांग्रेसी प्रत्याशी अमितेष शुक्ल कलेक्टर गरियाबंद से जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद देर शाम राजिम मुख्यालय पहुंचे;
राजिम। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विजयी कांग्रेसी प्रत्याशी अमितेष शुक्ल कलेक्टर गरियाबंद से जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद देर शाम राजिम मुख्यालय पहुंचे। राजिम पहुंचते ही उत्साही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे और फटाकों की लड़ियों के बीच पुष्पहार और गुलाल से श्री शुक्ल का शानदार स्वागत किया। नगर के पं. सुंदरलाल शर्मा चौक में स्वागत से अभिभूत अमितेष शुक्ल ने कहा कि यह जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है। इस जीत को राजिम विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ताओं, शुभ चिंतकों एवं मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा कि आपकी सेवा में मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस क्षेत्र की जनता के अपेक्षाओं और विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरने का ईमानदारी के साथ प्रयास करूंगा। राजिम क्षेत्र की जनता जैसा चाहेगी, उनकी इच्छाओं के अनुरूप ही सारे विकास के काम बहुत तेजी के साथ शुरू किये जायेंगे।
इस अवसर पर श्री शुक्ल का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताराचंद मेघवानी, मनीष दुबे, विकास तिवारी, सुनील तिवारी, रामकुमार गोस्वामी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहू, गिरीश रजानी, सब्बीर खान, गुहाराम सोनकर, अमर ठाकुर, अशोक श्रीवास्तव, गोदूराव दनके, साधु निषाद, रामकुमार साहू, मुन्ना सोनकर, भीम साहू, महेन्द्र साहू, लिलेश्वर यदु, दीपक सोनकर, पद्मा दुबे, रोशनी गोस्वामी, प्रीति पांडे, धनेश्वरी वर्मा, गायत्री साहू, सरिता यदु, सुमन दुबे, लक्ष्मी ध्रुव, लता, शांति, नेहा, शशि ठाकुर, गीता कंडरा, संतोषी सोनकर, यशोदा देवांगन, सुशीला, उर्मिला, दशरी, सीमा, कुमारी धीवर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।