मरते दम तक गाते रहना चाहती हूं : अलेशा डिक्सन
गायिका अलेशा डिक्सन ताउम्र गाते रहना चाहती हैं और उनकी इच्छा है कि उनकी जान भी उस वक्त निकले जब वह माइक्रोफोन के पीछे हों;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-31 17:01 GMT
लंदन। गायिका अलेशा डिक्सन ताउम्र गाते रहना चाहती हैं और उनकी इच्छा है कि उनकी जान भी उस वक्त निकले जब वह माइक्रोफोन के पीछे हों। डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक डिक्सन (38) का कहना है कि वह कभी भी मनोरंजन उद्योग छोड़कर नहीं जाना चाहतीं।
टीवी शो 'ब्रिटेन गॉट टेलैंट' में निर्णायक की भूमिका निभा चुकीं डिक्सन ने कहा, "मैं कभी सेवानिवृत्त नहीं होऊंगी। आप जिस काम से प्यार करते हैं, उससे रिटायर कैसे हो सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "आप नहीं होते। खासतौर पर जब आप एक रचनात्मक व्यक्ति हों। मैं माइक्रोफोन के पीछे ही दम तोड़ना चाहती हूं।"