मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी अपनी खुद की शख्सियत बनाए: सोहा अली खान

अभिनेत्री सोहा अली खान का कहना है कि उनकी बेटी उनका ज्यादातर समय ले रही है और वह मातृत्व का लुत्फ उठा रही हैं

Update: 2018-01-23 17:49 GMT

नई दिल्ली। अभिनेत्री सोहा अली खान का कहना है कि उनकी बेटी उनका ज्यादातर समय ले रही है और वह मातृत्व का लुत्फ उठा रही हैं। 

'डेल्ही टाइम्स फैशन वीक' में डिजाइनर नीता लुल्ला के लिए शोस्टॉपर बनकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली सोहा का कहना है कि उनकी बेटी ही उनका नया प्रोजेक्ट है। 

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हर कोई यह पूछता रहता है कि मेरा अगला प्रोजेक्ट क्या है, मुझे लगता है कि फिलहाल प्रोजेक्ट इनाया मेरा ज्यादातर समय ले रहा है और मैं बेहद खुश हूं।"

यह पूछे जाने पर कि ऐसे कौन से गुण व मूल्य हैं, जिन्हें वह अपनी बेटी में देखना चाहेंगी, तो सोहा ने कहा, "मैं चाहती हूं कि इनाया अपनी खुद की शख्सियत बनाए। मैं चाहूंगी कि वह मुझसे खुलकर बात करे। मैं उसमें अखंडता, विश्वास, वफादारी और दूसरों के प्रति दया की भावना रखने जैसी चीजें देखना चाहूंगी।"

सोहा 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्‍स', 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर-3' और 'वार छोड़ ना यार' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 

Tags:    

Similar News