मैं कभी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ करार नहीं करता: लुसियानो मोगी

 जुवेंतस फुटबॉल क्लब के पूर्व प्रमुख लुसियानो मोगी ने कहा कि अगर वह अपने पद पर अब भी कार्यरत होते, तो कभी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ करार नहीं करते;

Update: 2018-08-30 13:05 GMT

तुरिन।  जुवेंतस फुटबॉल क्लब के पूर्व प्रमुख लुसियानो मोगी ने कहा कि अगर वह अपने पद पर अब भी कार्यरत होते, तो कभी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ करार नहीं करते।

वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, लुसियानो ने कहा कि वह कभी भी इतनी अधिक राशि पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो पर खर्च नहीं करते।

इसके साथ ही लुसियानो ने क्लब के गोंजालो हिगुएन को बेचने के फैसले पर भी सवाल खड़े किए। गोंजालो एक सीजन के ऋण करार पर एसी मिलान क्लब में शामिल हुए हैं। 

अपने बयान में लुसियानो ने कहा, "वित्तीय रूप से देखा जाए, तो यह एक बेहतरीन सौदा है। हालांकि, मैं कभी भी किसी 33 वर्षीय खिलाड़ी पर इतना पैसा खर्च नहीं करता। मैं हिगुएन को बेचने से पहले यह घोषणा कभी नहीं करता, जिन्होंने एक सीजन में क्लब के लिए 20 गोल किए।"

Tags:    

Similar News