मुझे ब्रांडेड कपड़े पहनना पसंद है: मारिया कैरी
ग्रैमी अवॉर्ड पुरस्कार विजेता गायिका मारिया कैरी का कहना है कि उनका एक पूरा कमरा अंतर्वस्त्रों से भरा हुआ है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-31 12:32 GMT
लॉस एंजेलिस। ग्रैमी अवॉर्ड पुरस्कार विजेता गायिका मारिया कैरी का कहना है कि उनका एक पूरा कमरा अंतर्वस्त्रों से भरा हुआ है।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, मारिया ने एक फैशन पत्रिका के लिए एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी जीवनशैली की झलक देखने को मिलती है।
इस दौरान मारिया ने बताया कि उन्हें उत्तेजक अंतर्वस्त्र पहनना पसंद है। मारिया ने कहा, "मुझे ब्रांडेड कपड़े पहनना पसंद है लेकिन अगर मेरा बस चले तो मैं घर में अंतर्वस्त्र पहनकर घुमूं।"