बीएस येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा , किसके सिर सजेगा सीएम का ताज ?
कर्नाटक में पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें लग रही थीं और आज मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के साथ ही इन अटकलों पर आखिरकार अब विराम लग गया;
कर्नाटक में पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें लग रही थीं और आज मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के साथ ही इन अटकलों पर आखिरकार अब विराम लग गया...एक भावुक भाषण के साथ येदियुरप्पा ने अहम घोषणा की, कर्नाटक में बतौर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दो साल पूरे किए और आज ही उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान भी कर दिया। येदियुरप्पा ने विधानसभा में इस्तीफे का ऐलान करते हुए भावुकता से भरा भाषण दिया, येदियुरप्पा ने कहा कि ..राज्य में आज ही भाजपा सरकार के दो साल पूरे हुए हैं.. मैं हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरा हूं .. मैं राजनीति में रहूंगा ..पार्टी को मजबूत करने की कोशिश करूंगा.. जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने मुझे केंद्र में मंत्री बनने को कहा था लेकिन मैंने कर्नाटक में रहना चुना.. आपको बता दें कि उत्तराखंड के बाद कर्नाटक में भी भाजपा मुख्यमंत्री बदलना चाहती थी। इसके पीछे बड़ा कारण येदियुरप्पा के प्रति विधायकों का असंतोष था। अनुमान था कि दो साल पूरे होने के बाद येदियुरप्पा को कभी भी हटाया जा सकता है। लेकिन इससे पहले ही येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया। आज इस्तीफे का ऐलान करने के बाद येदियुरप्पा राज्यपाल के आवास पहुंचे और इस्तीफा दे दिया.. राज्यपाल से मुलाकात के बाद निकले येदियुरप्पा ने कहा कि मेरा इस्तीफा स्वीकार हो गया है ... इसी बीच बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण सिंह से राज्य के हालात पर चर्चा की ...इसके पहले 16 जुलाई को येदियुरप्पा ने दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी...जिसके बाद उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी..जिसके चलते नेतृत्व परिवर्तन की खबरों को औऱ हवा मिल गई थी ..हालांकि येदियुरप्पा ने हाईकमान पर पूरा फैसला छोड़ दिया था उन्होंने साफ कहा था कि जो भी निर्णय होगा वो मानने के लिए तैयार है ..आपको बताते चलें कि मुरुगन निरानी दिल्ली पहुंच चुके हैं..कयास है कि येदियुरप्पा के बाद अब निरानी के सिर पर सीएम का ताज सज सकता है ..मुरुगन कर्नाटक में खनन एवं भूविज्ञान मंत्री हैं वे 3 बार से विधायक भी रह चुके हैं..हालांकि निरानी ने अपने दिल्ली दौरे को निजी दौरा बताया है.