तबाही वाली कहानी का मैंने हमेशा समर्थन किया है : अनुष्का

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने अब तक के करियर में फिल्मों की कई शैलियों में काम किया है और इसके साथ ही साथ महज 25 साल की उम्र में उन्होंने निर्माता की जिम्मेदारी भी संभाली;

Update: 2020-03-13 17:40 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने अब तक के करियर में फिल्मों की कई शैलियों में काम किया है और इसके साथ ही साथ महज 25 साल की उम्र में उन्होंने निर्माता की जिम्मेदारी भी संभाली। अनुष्का का कहना है कि एक कलाकार के तौर पर अपने अब तक के करियर में उन्होंने तबाही वाली कहानी का हमेशा समर्थन किया है।

एक निर्माता के तौर पर 'एनएच10' अनुष्का की सबसे पहली फिल्म रही है। आज (शुक्रवार) इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पांच साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर अनुष्का ने एक निर्माता के रूप में अपने इस सफर के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, "'एनएच10' को बनाने का फैसला मेरे लिए काफी स्वाभाविक रहा। मैं कुछ अलग करना चाहती थी, दर्शकों का मनोरंजन करना चाहती थी। मैं उन्हें कुछ ऐसा देना चाहती थी, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है और मैं आश्वस्त थी कि इस फिल्म के साथ हम मनोरंजन की श्रेणी का विस्तार कर पाएंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "एक कलाकार के तौर पर, मैंने अपने पूरे करियर में विघटनकारी विषय-वस्तु का समर्थन किया है, जब 'एनएच10' जैसी कोई फिल्म मेरे पास आई, तब मुझे लगा कि एक निर्माता के तौर पर दर्शकों के लिए यह मेरी ओर से तबाही के मंजर दिखाने वाली फिल्म होगी।"
 

Full View

Tags:    

Similar News