मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भाजपा क्या बोलती है: हार्दिक पटेल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के एक होटल में मिलने का विडियो वायरल होने पर राजनीति गरमाई हुई है;
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के एक होटल में मिलने के सीसीटीवी विडियो फुटेज पर राजनीति गरमाई हुई है लेकिन हार्दिक पटेल ने इस विडियो पर सफाई देते हुए कहा की अगर मुझे राहुल से मिलना होता तो मैं सबके सामने मिलता।
इस मामले में हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया।
में राहुल गांधी जी से नहीं मिला लेकिन जब मिलूँगा पूरे हिंदुस्तान को बता के जाऊँगा !! उनके अगले गुजरात दौरें पर हम मिलेंगे !! भारत माता की जय
हार्दिक पटेल ने विडियो फुटेज को लिक करने का आरोप भाजपा पर लगाते हुए ट्वीट किया, साथ ही साथ उन्होंने कहा 'कि जो लोग मुझे कोंग्रेस का एजेंट कहते है वो ख़ुद भाजपा के एजेंट हैं।मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता की भाजपा के लोग क्या बोलते हैं'
अपने ह्रदय पर हाथ रखें और बोलें की मेनें कोई गुनाह नहीं किया तो फिर पाँच सितारा होटल के CCTV फ़ुटेज लीक कैसे ???
हार्दिक पटेल ने कहा की संजय जोशी की सीडी और महिला की जासूसी के बाद अब भाजपा मेरी जासूसी करने में लगी हुई है ।
भाजपा वाले जासूसी करने में माहिर हैं।
संजय जोशी की सीडी और महिला की जासूसी,अब मेरी जासूसी कर रहे हैं।#डेमेज_डेमोक़्रेसि
हार्दिक पटेल ने गुजरात चुनावों को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर भाजपा को गुजरात में 150 सीटों पर जीत हासिल करने का विश्वास है तो भाजपा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने में इतना समय क्यों लगा रही है ?
If BJP is so confident of winning around 150 seats then why the delay in election announcement?: Hardik Patel #GujaratElections2017 pic.twitter.com/mZ6829d1i1
नरेंद्र पटेल के पैसों वाले मामले में हार्दिक पटेल ने भाजपा को आड़े हाथो लेते हुए ट्वीट किया कि विश्व की सबसे बडी मिसकॉल पार्टी को अपना सदस्य बनाने के लिए अब 1 करोड देना पड रहा हैं।
विश्व की सबसे बडी मिसकॉल पार्टी को अपना सदस्य बनाने के लिए अब 1करोड देना पड रहा हैं।