मैं कुछ नया शुरू करते समय रोमांचित और घबराया हुआ हूं: बादशाह
निर्माण क्षेत्र में पदार्पण कर रहे रैपर बादशाह का कहना है कि इसे लेकर वे उत्साहित होने के साथ-साथ नर्वस भी हैं।;
मुंबई। निर्माण क्षेत्र में पदार्पण कर रहे रैपर बादशाह का कहना है कि इसे लेकर वे उत्साहित होने के साथ-साथ नर्वस भी हैं। प्रोडक्शन हाउस 'आफ्टरआर्स' पटकथा को डिजिटल, फिल्म और टीवी के लिए तैयार करेगा तथा उसमें संगीत, कल्पना, अभिनय, मनोरंजक जानकारी और संस्कृति को जोड़ेगा।
बादशाह ने कहा, "मैं कुछ नया शुरू करते समय रोमांचित और घबराया हुआ हूं। निर्माण क्षेत्र ने मुझे हमेशा ही आकर्षित किया है और मैं हमेशा से इसे करना चाहता था।"
डिजिटल एंटरटेनमेंट नेटवर्क 'वन डिजिटल एंटरटेनमेंट' के सहयोग से 'आफ्टरआर्स' के बैनर तले सबसे पहले सच्चाई पर आधारित एक वेब श्रंखला 'लॉकडाउन' आएगी। इसका प्रत्येक एपिसोड 30 मिनट का होगा।
अपनी पहली परियोजना के बारे में उन्होंने कहा, "'लॉकडाउन' में रफ्तार, कैलाश खेर, सचिन जिगर और मोनाली ठाकुर जैसे संगीतकार शिर्ली सेतिया, जोनिता गांधी, राजा कुमारी और मिकी सिंह जैसे डिजिटल कलाकारों के साथ काम करेंगे।"
'वन डिजिटल एंटरटैनमेंट' के मुख्य संचालन अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने कहा, "बादशाह की सोच बहुत अलग है उनकी कोशिशों से जुड़कर हमें खुशी महसूस हो रही है।"