‘एग्जिट पोल’ के अनुमानों को लेकर चिंतित नहीं हूँ: पलानीस्वामी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक नेता ई. के. पलानीस्वामी ने ‘एग्जिट पोल’ के अनुमानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त किया;
चेन्नई । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक नेता ई. के. पलानीस्वामी ने ‘एग्जिट पोल’ के अनुमानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा है कि वह इससे परेशान नहीं हैं और 23 मई को होने वाले मतगणना की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
पलानीस्वामी ने ‘एक्जिट पोल’ में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नीत गठबंधन को राज्य में भारी बहुमत मिलने के अनुमानों पर टिप्पणी करते हुए सालेम में संवाददाताओं से कहा कि 23 मई को मतगणना के बाद यह गलत साबित हो जायेंगा।
उन्होंने कहा कि ‘एक्जिट पोल’ गलत साबित होगा और अन्नाद्रमुक नीत गठबंधन राज्य की सभी लोकसभा सीटों तथा 22 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में जीत हासिल करेगा।
उन्होंने कहा कि पहले भी ‘एक्जिट पोल’ गलत साबित हुए हैं। उन्होंने कहा, “वर्ष 2016 में ‘एक्जिट पोल’ में बताया गया था कि अन्नाद्रमुक हारेगी और मैं भी सालेम में हार जाऊंगा, लेकिन इसके उलट अन्नाद्रमुक जीती और मैंने भी सालेम से जीत हासिल की।”
उन्होंने कहा कि ‘एक्जिट पोल’ में बताया गया है कि अन्नाद्रमुक तीन सीटें जीतेगी, लेकिन मेरा मानना है कि पार्टी सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने इस ‘ओपिनियन पोल’ नहीं बल्कि ‘इनफोर्सिंग ओपिनियन’ बताया है।