मैं फिलहाल राष्ट्रपति ट्रंप का आकलन करने से बचूंगा : व्लादिमीर पुतिन
व्लादिमीर पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम के पूर्ण अधिवेशन के दौरान कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का आकलन पेरिस जलवायु समझौते से उनके पीछे हटने के फैसले के आधार पर नहीं करना चाहिए;
मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम के पूर्ण अधिवेशन के दौरान शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आकलन पेरिस जलवायु समझौते से उनके पीछे हटने के फैसले के आधार पर नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा, "मैं फिलहाल राष्ट्रपति ट्रंप का आकलन करने से बचूंगा, क्योंकि पेरिस समझौते में शामिल होने का फैसला ओबामा ने किया था।"
समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, पुतिन ने कहा, "..हो सकता है कि राष्ट्रपति सोचते हों कि यह पूरी तरह ग्राह्य नहीं है, हो सकता है वह सोचते हों कि पर्याप्त संसाधन नहीं हैं..इन हालातों का अच्छी तरह से अध्ययन करने की जरूरत है।"
रूस के राष्ट्रपति ने हालांकि इस ओर इशारा दिलाते हुए कहा, "यह संभव था कि वह पेरिस समझौते से कदम पीछे नहीं खींचते, क्योंकि यह एक प्रारूप दस्तावेज है और इसलिए अमेरिकी दायित्व में बदलाव किए जा सकते थे।"
पुतिन ने कहा कि मॉस्को पेरिस जलवायु समझौते की पुष्टि करने से पहले इंतजार करना चाहता था, जब तक कि सहभागी देश कड़े नियम निर्धारित नहीं कर लेते।
उन्होंने कहा, "जहां तक मुझे याद है, अमेरिका ने समझौते में संशोधन किया था, लेकिन हमने (रूस) अभी तक नहीं किया।" पुतिन ने कहा, "हमने इसे नहीं किया, क्योंकि हम तब तक इंतजार करना चाहते थे, जबतक संशोधनों के वितरण के नियम न बन जाते।"