हुंडई मोटर्स, आनंद समूह ने दिए एक लाख थ्री लेयर मास्क और 2000 पीपीई किट

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर ऑटोमोबाइल कम्पनी ने गुरुग्राम मंडलायुक्त अशोक सांगवान को एक लाख थ्री लेयर फेस मास्क, पांच हजार एन-95 मास्क और 2000 पीपीई किट दिये।;

Update: 2020-04-24 15:03 GMT

गुरुग्राम। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर ऑटोमोबाइल कम्पनी हुंडई मोटर्स और आनंद समूह ने कार्पोरेट सामाजिक दायित्व(सीएसआर) के तहत गुरुग्राम मंडलायुक्त अशोक सांगवान को एक लाख थ्री लेयर फेस मास्क, पांच हजार एन-95 मास्क और 2000 पीपीई किट दिये।

हुंडई मोटर्स की ओर से सेल्स एंड मार्किटिंग निदेशक तरुण गर्ग और आनंद समूह के हेड कॉरपोरेट अफेयर्स से पुनीत ने ये मास्क और किट की खेप श्री सांगवान और जिला उपायुक्त अमित खत्री को भेंट की, जिस पर उन्होंने कम्पनियों का आभार व्यक्त किया। श्री सांगवान ने कहा कि जिले की अन्य कंपनियों को भी संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए।
 

Full View

Tags:    

Similar News