भरतपुर में पति ने की पत्नी की हत्या
राजस्थान के भरतपुर में नदबई के पहरसर गांव की जाटव बस्ती में आज एक व्यक्ति के अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर देने का मामला सामने आया हैं;
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में नदबई के पहरसर गांव की जाटव बस्ती में आज एक व्यक्ति के अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर देने का मामला सामने आया हैं।
पुलिस के अनुसार गांव के सौरभ जाटव ने आज दोपहर अपनी दूसरी पत्नी कंचन (25) पर केराेसिन छिड़ककर आग लगा दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी सौरभ, सास शकुंतला तथा ससुर भगवान सिंह को हिरासत में लिया हैं।
कंचन ने अपनी जान बचाने के लिए सौरभ को पकड़ लिया था जिससे सौरभ भी झुलस गया, जिसे उपचार के लिए जिला मुख्यालय के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। सौरभ पर करीब डेढ़ महीने पहले कंचन की पैतालीस दिन की मासूम बच्ची की हत्या कर देने का आरोप भी लगाया जा रहा है। सौरभ की पहली पत्नी की भी करीब डेढ़ साल पहले जलने से मौत हो गयी थी।