फेसबुक पर अश्लील वीडियो डालने वाला पति गिरफ्तार

कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र स्थित एक महिला की अश्लील वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करने वाला कलयुगी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है...;

Update: 2017-06-01 13:49 GMT

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र स्थित एक महिला की अश्लील वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करने वाला कलयुगी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान संदीप यादव पुत्र गेंदालाल यादव निवासी सांगली तौर भिण्ड के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को भिण्ड से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पीड़ित पत्नी ने 16 मई को कोतवाली सेक्टर-20 में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस आरोपी की तलाश में तभी से लगी थी मगर वह हर बार आरोपी  पुलिस को चकमा दे जाता था। पीड़िता काजल (काल्पनिक नाम) नाम अपने परिवार के साथ सेक्टर-26 में रहती हैं। आरोपी संदीप उनके घर पर नौकर था।

पांच वर्ष पहले काजल को संदीप से प्रेम हो गया। दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगे। जिसके बाद नवंबर 2015 में संदीप से शादी कर ली। आरोप है कि पिछले एक साल से संदीप उसके साथ मारपीट कर रहा था। संदीप महीने में केवल 10 दिन काजल के साथ रहता था व जब भी आता था पैसों की मांग करता था और न मिलने पर उनके साथ मारपीट करता था। 

वह काजल की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर घर से रुपए लेकर चले जाता था। बीते 3 माह से जब उसे पैसे नहीं मिले तो बौखलाहट में बदनाम करने की नियत से संदीप ने काजल की अश्लील वीडियो और फोटो को फेसबुक पर पीड़िता के नाम व पते के साथ डाल दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। 
 

Tags:    

Similar News