पत्नी की हत्या के आरोप में पति उत्तराखंड से गिरफ्तार

राजधानी के तुगलकाबाद एक्सटेंशन में पत्नी की हत्या के आरोप में पति को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है।;

Update: 2018-02-03 11:18 GMT

नयी दिल्ली। राजधानी के तुगलकाबाद एक्सटेंशन में पत्नी की हत्या के आरोप में पति को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है।

दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने आज बताया कि गत 29 जनवरी को तुगलकाबाद एक्सटेंशन में एक महिला मारिया मसीह की लाश घर के अंदर बेड से सड़ी-गली हालत में बरामद किया गया था। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति सुरेश मेहरा को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है। सुरेश भागने की फिराक में तभी पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया।

उन्होंने बताया कि पत्नी की हत्या करके शव को कमरे में रखे बेड के अंदर छिपाकर आरोपी फरार हो गया था। वारदात के बाद से महिला का पति गायब था।

Tags:    

Similar News