फिलीपींस में तूफान 'युतू' ने दस्तक दी, मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी

फिलीपींस के इसाबेला प्रांत में मंगलवार को तूफान 'युतू' ने दस्तक दी। सिन्हुआ के अनुसार, फिलीपींस के वायुमंडलीय, भूभौतिकीय और खगोलीय सेवा प्रशासन (पीएजीएएसए) ने कहा कि युतू ने तड़के लगभग चार बजे इसाबेला;

Update: 2018-10-30 11:52 GMT

मनीला। फिलीपींस के इसाबेला प्रांत में मंगलवार को तूफान 'युतू' ने दस्तक दी। सिन्हुआ के अनुसार, फिलीपींस के वायुमंडलीय, भूभौतिकीय और खगोलीय सेवा प्रशासन (पीएजीएएसए) ने कहा कि युतू ने तड़के लगभग चार बजे इसाबेला में दस्तक दी। इस दौरान हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। 

पीएजीएएसए के अनुसार, बाढ़ और भूस्खलन उत्तरी और मध्य लुजोन दोनों के लिए खतरा है। इसाबेला, कागायान, अरोरा, इलोकोस सुर, इलोकोस नॉर्टे, ला यूनियन और पेंगासियन तटों तक तीन मीटर ऊंची लहरें तक उठ सकती हैं।

पीएजीएएसए ने मछुआरों और छोटी नावों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दी है।

तूफान के बुधवार तक फिलीपींस से चले जाने की संभावना है। 
Full View

Tags:    

Similar News