ए नमाशिवायम के सैंकड़ों समर्थक हुए भाजपा में शामिल

पुड्डुचेरी के पूर्व लोक निर्माण मंत्री ए नमाशिवायम के सैंकड़ों समर्थक रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये;

Update: 2021-01-31 13:49 GMT

पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी के पूर्व लोक निर्माण मंत्री ए नमाशिवायम के सैंकड़ों समर्थक रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये।

पुड्डुचेरी और करईकल क्षेत्र के ये कार्यकर्ता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में यहां एएफटी मैदान पर आयोजित रैली में पार्टी में शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि नमाशिवायम और कांग्रेस विधायक तीप्पायतन ने तीन दिन पहले पार्टी से इस्तीफा देने के बाद नयी दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गये थे। इसके बाद उनके समर्थकों ने आज यह कदम उठाया।

इससे पहले तमिलनाडु का दौरा पूरा कर जेपी नड्डा पुड्डुचेरी पहुंचे , जहां हवाई अड्डे पर भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वी सामीनाथन, विधायकों एवं अन्य ने उनका स्वागत किया।

Tags:    

Similar News