पकड़ा गया डेढ़ किलो अवैध गांजा, एक आरोपी गिरफ्तार
गांजा का अवैध कारोबार करने के आरोप में जेवरा सीरसा पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्त में लिया गया हैं;
दुर्ग। गांजा का अवैध कारोबार करने के आरोप में जेवरा सीरसा पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्त में लिया गया हैं। आरोपी के कब्जें से डेढ़ किलो गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 ख के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया हैं।
जानकारी के अनुसार जेवरा सीरसा पुलिस को जानकारी मिली थी कि ग्राम खम्हरिया भाठा निवासी अत्तू सूर्यवंशी (48 वर्ष) द्वारा गांजा विक्रया का अवैध कारोबार किया जा रहा हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को ग्राम के तालाब के पास से गांजा विक्रय करते हिरासत में लिया। आरोपी के कब्जें से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया हैं। आरोपी से अवैध रुप से संग्रहित गांजा को जब्त कर उसके खिलाफ 20 ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं।