बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस ने सैकड़ों को हिरासत में लिया

पुलिस ने आज यहां के ज्योति सर्किल के पास निषेधाज्ञा लागू होने के बाद भी बाइक रैली निकाल रहे भाजपाके सैकड़ों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया;

Update: 2017-09-07 18:07 GMT

मंगलुरु। पुलिस ने आज यहां के ज्योति सर्किल के पास निषेधाज्ञा लागू होने के बाद भी बाइक रैली निकाल रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैकड़ों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

भाजपा नेताओं का यह आंदोलन पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में कथित तौर पर राज्य के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने के आरोप तथा इस हत्याकांड की केंद्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) से जांच कराने की मांग को लेकर था।
 गौरी लंकेश की मंगलवार की रात उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

पुलिस ने भाजपा को नेहरू ग्राउंड में सार्वजनिक सभा करने की इजाजत दी थी लेकिन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येद्दयुरप्पा तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता जगदीश शेट्टर तथा अन्य नेताओं के संबोधन के बाद बाइक रैली निकालने के लिए ज्योति सर्किल पर इकट्ठा होने की कोशिश की।

पुलिस ने बैरिकेडिंट तोड़ कर ज्योति सर्किल की ओर बढ़ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका और उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए कुछ जगहों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें बसों में भर कर यहां से दूर लेकर छोड़ दिया।
 

Tags:    

Similar News