हज यात्रियों के लिए हवाई किराये में आयी भारी कमी: नकवी

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि हज यात्रा में सब्सिडी समाप्त होने के बावजूद इस बार हज यात्रियों के लिए हवाई किराये में भारी कमी आयी है;

Update: 2018-02-27 16:43 GMT

नयी दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि हज यात्रा में सब्सिडी समाप्त होने के बावजूद इस बार हज यात्रियों के लिए हवाई किराये में भारी कमी आयी है जिससे उन्हें सियासी आैर आर्थिक शोषण से मुक्ति मिल गयी है। 

 नकवी ने आज यहां मीडियाकर्मियों काे बताया कि हज -2018 में रिकार्ड एक लाख 70हजार 25 यात्री हज करने जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार हज यात्रा के लिए विमानन कंपनियों से पूरी तरह आन लाइन निविदा आमंत्रित की गयी जिसमें इंडियन एअरलाइन्स के अलावा सऊदी एअरलाइन आैर फ्लाईनास ने सबसे कम कीमत लगायी।

उन्होंने बताया कि इंडियन एअरलाइन्स आैर सऊदी एअरलाइन सात-सात स्थानों से तथा फ्लाईनास विमानन कंपनियों के विमान छह स्थानों से उड़ानें भरेंगे।

 नकवी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में 2013-14 और 2018 के हज हवाई किराये का तुलनात्मक ब्यौरा देते हुए बताया कि पारदर्शी व्यवस्था और विमानन कंपनियाें को नाजायज किराया बढ़ाने से रोकने के सख्त निर्देश की बदाैलत हज सब्सिडी समाप्त होने के बावजूद इस बार हवाई किराया काफी कम हुआ है। उन्होंने कहा,‘हज सब्सिडी के नाम पर दशकों से चल रही लूट और सियासी शोषण का खात्मा हुआ है। ’
 

Tags:    

Similar News