ऋतिक रोशन ने बच्चों से निडर बनने और कुछ अलग करने आग्रह किया
बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में बच्चों से निडर बनने और कुछ अलग करने का प्रयास करने का आग्रह किया;
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में बच्चों से निडर बनने और कुछ अलग करने का प्रयास करने का आग्रह किया।
ऋतिक ने ट्विटर पर अपने बड़े बेटे रेहान रोशन के जन्मदिन के मौके पर एक प्रेरणादायक संदेश में कहा, "हमारे सभी बेटों-बेटियों और हमारे भीतर के बच्चे के लिए, डर से मत डर उससे आगे बढ़, कुछ अलग कर।"
To all our sons and daughters and to the child within us all. Sharing something I wrote . ( headphones please) pic.twitter.com/e6eROF770t
ऋतिक ने इस दौरान अपनी छह अंगुलियों का भी जिक्र किया जिसके कारण उन्होंने अपने जीवन में डर का सामना किया था। ऋतिक फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें वह गणित शिक्षक का किरदार निभा रहे हैं।