यमन में हौती विद्रोहियों ने दागी मिसाइलें, कई नागरिकों की मौत
यमन में हौती विद्रोहियों ने मरीब शहर में कट्युशा मिसाइल दागे जिसके कारण कई नागरिक मारे गए तथा कई घायल हो गए
By : एजेंसी
Update: 2018-05-22 10:45 GMT
रियाद। यमन में हौती विद्रोहियों ने मरीब शहर में कट्युशा मिसाइल दागे जिसके कारण कई नागरिक मारे गए तथा कई घायल हो गए।
सऊदी अरब के सरकारी टेलीविजन अल अरबिया ने आज इस बात की जानकारी दी। टेलीविजन ने बताया कि मिसाइल मरीब में रिहायशी इलाके को लक्षित करके दागा गया लेकिन टेलीविजन ने हताहतों की सही संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी।