चोरी करने घुसे युवक को घर मालिक ने पकड़ा
कल देर रात चिंगराजपारा में स्थित एक मकान में चोरी करने घुसे युवक को परिवार के लोगों ने दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया....;
बिलासपुर। कल देर रात चिंगराजपारा में स्थित एक मकान में चोरी करने घुसे युवक को परिवार के लोगों ने दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि घर के अंदर कमरे में खरपट की आवाज आने पर घर मालिक की नींद खुल गई थी उसके बाद आरोपी चोर भाग नहीं पाया। पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है।
सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिंगरापारा में रहने वाले सुरेन्द्र राजपूत जा कल रात परिवार के साथ भोजन करने के बाद कमरे में सो रहे थे। देर रात सुरेन्द्र के मकान में एक चोर घुस गया। अंदर कमरे से खटरपटर की आवाज आने पर घर मालिक सुरेन्द्र राजपूत की नींद खुल गई वे चुपचाप परिवार के लोगों को जगाया और उसके बाद अंदर कमरे में जाकर आरोपी युवक को दबोच लिया।
जमकर धुनाई करने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दिये। सरकंडा पुलिस तत्काल चिंगराजपारा पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की नियत से घर घुसा आरोपी पड़ोस में रहने वाला अर्जुन था। सरकंडा पुलिस मामला दर्ज करके आगे की पूछताछ करने में लगी हुई है।