मकान में लगी आग, दम घुटने से मां-बेटे की मौत
बिहार में औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेरनगर गांव के एक मकान में लगी आग में दम घुटने से मां-बेटे की मौत हो गयी।
By : एजेंसी
Update: 2020-04-20 16:04 GMT
औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेरनगर गांव के एक मकान में लगी आग में दम घुटने से मां-बेटे की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शमशेर नगर गांव स्थित स्व. विशुनदेव चौधरी के मकान के एक कमरे में शार्ट सर्किट के कारण कल देर रात आग लग गयी। बगल के कमरे में स्व. चौधरी की पत्नी राधा कुंअर (42) अपने बेटे नीरज कुमार (14) के साथ सोई हुई थी। मकान की खिड़की और दरवाजे बंद थे जिससे कमरे में उत्पन्न धुआं से मां बेटे की दम घुटने से मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है।