किश्तवाड़ में होटल मालिक की गोली मार कर हत्या
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आज शाम अज्ञात हमलावरों ने एक होटल मालिक की गोली मार कर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-10 00:24 GMT
जम्मू। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आज शाम अज्ञात हमलावरों ने एक होटल मालिक की गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि होटल मालिक की पहचान इश्तियाक अहमद डार पुत्र मास्टर गुलाम रसूल , निवासी सेमना कालोनी के तौर पर हुई है। उसे शहर में हैदर शेख गेट, जामा मस्जिद के निकट गोली मारी गई। घटना के बाद हमलावर फरार हाे गए।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह आतंकवादी घटना थी अथवा आपसी रंजिश का कोई मामला था।