हॉस्टल अधीक्षिका छात्राओं से करती है अछूत जैसा व्यवहार
जरहाभाठा स्थित बैगा हॉस्टल में रहने वाली 10 वीं की छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए;
बिलासपुर। जरहाभाठा स्थित बैगा हॉस्टल में रहने वाली 10 वीं की छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी अधीक्षिका उन्हें छूत की भावना से देखती है। उनहें दूर से बात करने के लिए कहती है। उन्होंने अधीक्षिका को हटाने की गुहार कलेक्टर से लगाई है। कलेक्टोरेट में सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन तथा जिला प्रशासन के जिला अधिकारी यहां सभी की समस्याएं सुन रहे थे, दोपहर करीब 12 बजे शहर के जरहाभाठा स्थित बैगा हास्टल में रहने वाली करीब 20 छात्राएं कलेक्टोरेट पहुंची थी।
उन्होंने जनदर्शन में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि अल्पना तिवारी बैगा हास्टल की अधीक्षिका है। उनका आरोप है कि अधीक्षिका उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित करती है।
वह कोनी से आना-जाना करती है। उनका आरोप है कि जब कभी भी वहां रहने वाली छात्राओं की तबीयत खराब हो जाती है तो वह इलाज नहीं कराती है। इलाज कराने कहने पर दुर्व्यवहार करते हुए कहती है कि वह अपने परिजनों को बुला लें। इलाज वही कराएंगे। कलेक्टोरेट पहुंची छात्राओं ने बताया कि जब उनकी तबीयत खराब हो जाती है तो स्कूल नहीं जा पाती है। परिजन जब आते हैं तब उनका इलाज हो पाता है।
इस बीच उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। छात्राओं का आरोप है कि हास्टल में उन्हें रोजाना सुबह शाम एक ही प्रकार की सब्जी खिलाई जाती है। इसका कारण पूछने पर अधीक्षिका ठीक से जवाब नहीं देती है।,