भीषण सड़क हादसा ; मक्सी रोड पर बस ट्रोला आमने-सामने भिड़े, 5 की मौत 15 घायल

कुछ दिन पूर्व भी मध्यप्रदेश में भीषण बस हादसा हुआ था। लेकिन परिवहन विभाग ने उस हादसे से कोई सबक नहीं लिया। अभी भी सैंकड़ों अनफिट वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं।;

Update: 2023-05-19 10:23 GMT
उज्जैन: शाजापुर मक्सी रोड पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए हैं। वीडियो कोच बस सड़क पर सामने से आ रहे ट्रोले में टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह ख़तम हो गया। 
 
उत्तरप्रदेश के माधवगढ़ जालौन और गोरा भूपका में रहने वाला प्रजापति परिवार कानपुर से अहमदाबाद एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। देर रात करीब 3:30 बजे शाजापुर से मक्सी उज्जैन मार्ग पर दोंगता के समीप बस की सामने की ओर से आ रहे एक कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हैं। घटना की जानकारी लगते ही मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर बड़ी मशक्कत से घायलों और मृतकों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। 
 
मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि उज्जैन मक्सी रोड पर दोंगता के पास बुधवार रात को शारदा ट्रेवल्स की बस UP75  AT 4799 सामने की ओर से आ रहे एक ट्राले से जा टकराई थी। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों ने गुरुवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि अन्य 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घटना के समय बस में 60 से 62 सवारियां सफर कर रही थीं। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों में रामजानकी, मीरा समेत तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। जबकि एक मां बेटी की उज्जैन के अस्पताल में मौत हुई है।
 
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ। वह बहुत तेज बस चला रहा था। बस में सवारियों की संख्या भी बस की क्षमता से अधिक थी। आपको बता दें कि कि कुछ दिन पूर्व भी मध्यप्रदेश में भीषण बस हादसा हुआ था। लेकिन परिवहन विभाग ने उस हादसे से कोई सबक नहीं लिया। अभी भी सैंकड़ों अनफिट वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News