जुए की रकम नहीं देने पर हुक्का पानी बंद किया

जुए में हारे रकम को लेकर गांव वालों ने एक परिवार को गांव से हुक्का पानी बंद  कर दिया है;

Update: 2018-05-21 12:31 GMT

तखतपुर। जुए में हारे रकम को लेकर गांव वालों ने एक परिवार को गांव से हुक्का पानी बंद  कर दिया है। पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना दी है जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

थाना  अंतर्गत टिहुलाडिह में घनश्याम रात्रे एवं अन्य ने जुआ खेलते हुए दो हजार रूपए हार गए इस हारे हुए रकम के बदले ग्रामीणों ने जुआरी से 15 हजार रूपए की मांग करने लगे और जब रकम देने से इंकार कर दिए तो ग्रामीणों ने घनश्याम रात्रे, गुरूप्रसाद, कुंजराम, पंचराम, मंगलू कुर्रे का गांव में हुक्कापानी बंद कर दिया है ये सभी पीड़ित परिवार अपना गुजर बसर दूसरे गांव के सहारे कर रहे है।

पीने के लिए पानी के लिए परिवार के सदस्य सरकारी बोर से पानी लेने गए तो इन्हें पानी भी नही दिया गया और थक हार कर ये पानी के लिए दूसरे गांव गए। पीड़ित परिवार तखतपुर थाने में पहुंचकर गावं वाले के द्वारा की जा रही जादती के खिलाफ शिकायत करने के लिए पहुंचा।

वहीं गांव के सरपचं धनंजय सिंह क्षत्री ने कहा कि गांव में किसी भी परिवार को सार्वनिक नल से पानी लेने की मनाही नही है कोई भी निस्तारी के लिए पानी ले सकता है जहां तक इन परिवारों की बात है तो आपसी रंजीश के कारण यह घटना हुई होगी।

कार्रवाई की जाएगी
पीड़ित परिवार की शिकायत मिली है, जिसमें जांच कर कार्यवाही की जाएगी। 
किरण राजपूत, थाना प्रभारी तखतपुर।

Tags:    

Similar News