बारहवीं में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावी छात्र हुए सम्मानित

बारहवीं बोर्ड परीक्षा में अपने सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को एसेंट इंटरनेशनल विद्यालय ग्रेनो ने सम्मानित किया;

Update: 2017-07-12 14:11 GMT

ग्रेटर नोएडा (देशबन्धु)। बारहवीं बोर्ड परीक्षा में अपने सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को एसेंट इंटरनेशनल विद्यालय ग्रेनो ने सम्मानित किया। मंगलवार को छात्र विपिन बासवान, मनीष राघव व तुषार भाटी को विद्यालय में बुलाकर सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि मनीष राघव एवं तुषार भाटी 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहे। वहीं विपिन बासवान 96.2 प्रतिशत अंकों से टॉपर रहे। विपिन बासवान ने गणित में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय के सभी छात्रों के लिए प्रतिमान के रूप में उभरकर सामने आए। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र बंसल ने 5000 रुपए नकद राशि से प्रत्येक छात्र को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया।

प्रधानाचार्य ने इन मेधावी छात्रों की अध्ययन यात्रा को कठिन परिश्रम, लगन, समयानुशासन एवं निरंतर अभ्यास की साधना बताया। तीनों छात्रों ने प्रार्थना सभा में बोर्ड परीक्षा में उत्तम परिणाम संबंधी रणनीति को छात्रों के साथ साझा करते हुए निरंतर अध्ययन व अभ्यास को ही सफलता की कुंजी बताया। 

Tags:    

Similar News