मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर सरकारी स्कूलों के होनहार बच्चे सम्मानित

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिन पर आज एक और अनोखी पहल करते हुए खुद को मिले स्मृति चिन्ह सरकारी स्कूल के होनहार बच्चों को देकर उन्हें सम्मानित;

Update: 2018-05-06 14:18 GMT

फरीदाबाद। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिन पर आज एक और अनोखी पहल करते हुए खुद को मिले स्मृति चिन्ह सरकारी स्कूल के होनहार बच्चों को देकर उन्हें सम्मानित किया।

यहां नगर निगम के सभागार में गोयल ने फरीदाबाद विधानसभा के 27 सरकारी स्कूलों में सभी कक्षाओं में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और नकद राशि देकर सम्मानित किया।

गोयल ने खुद को जनप्रतिनिधि के तौर पर मिले स्मृति चिन्ह के साथ प्रथम स्थान पर रहने वाले बच्चों को 3100, दूसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों को 2100 और तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों को 1100 रूपए देकर सम्मानित किया। खास बात यह रही कि इस मौके पर मुख्यमंत्री भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चंडीगढ़ से बच्चों के साथ जुड़े।

बच्चों ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन का 65 किलो का केक भी काटा और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वहीं मुख्यमंत्री ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए गोयल द्वारा बच्चों को सम्मानित करने की पहल की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि गोयल ने इससे पहले भी सरकारी पद पर रहने के दौरान मिले सभी उपहारों की गत 14 जनवरी को फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड में नीलामी कराई थी तथा इससे मिले 2.52 करोड़ रूपए की राशि 'नमामि गंगे' योजना के लिए दी थी। 

Tags:    

Similar News