हांगकांग : सरकार ने युआन लांग में हुए गैरकानूनी जुलूस की निंदा की

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार ने युआन लांग में हुए गैरकानूनी जुलूस की निंदा की। शनिवार को कुछ लोगों ने हांगकांग के युआन लांग क्षेत्र में गैरकानूनी जुलूस निकाला;

Update: 2019-07-28 23:29 GMT

बीजिंग। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार ने युआन लांग में हुए गैरकानूनी जुलूस की निंदा की। शनिवार को कुछ लोगों ने हांगकांग के युआन लांग क्षेत्र में गैरकानूनी जुलूस निकाला। 

जुलूस में कुछ प्रदर्शनकारियों ने जानबूझ कर सामाजिक अमन चैन तोड़कर कानून को चुनौती दी। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार के प्रवक्ता ने इसकी जबरदस्त निंदा की।

उन्होंने कहा कि सरकार ने समारोह पर पाबंदी लगाने और जुलूस का विरोध करने की सूचना जारी करने के बाद कुछ नागरिकों द्वारा युआन लांग में प्रदर्शन करने पर गहरा खेद व्यक्त किया। हांगकांग पुलिस के अनुसार, गैरकानूनी प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के दौरान पुलिस ने 11 पुरुषों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कहा कि पुलिस के पास सामाजिक स्थिरता बनाए रखने की क्षमता और संकल्प है। पुलिस किसी भी हिंसक काररवाई को बर्दाश्त नहीं करेगी।
Full View

Tags:    

Similar News