हनी सिंह ने अपने गानों से जीता दर्शकों का दिल 

फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में हनी सिंह के गाने 'दिल चोरी साड्डा' और 'छोटे-छोटे पैग' दर्शकों को काफी रास आ रहे हैं;

Update: 2018-03-03 17:37 GMT

मुंबई। फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में हनी सिंह के गाने 'दिल चोरी साड्डा' और 'छोटे-छोटे पैग' दर्शकों को काफी रास आ रहे हैं। ये दोनों ही गोन लोकप्रिय पंजाबी गानों के रीक्रिएटेड वर्जन हैं, जिसे हनी सिंह ने अलग टच देकर और भी बेहतरीन बना दिया है। 

फिल्म के निर्देशक लव रंजन ने हनी सिंह के इन गानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,"मुझे बहुत खुशी है कि हनी सिंह ने मेरी फिल्म के साथ वापसी की। दोनों ही गाने दर्शकों को पसंद आ रहे हैं और मैं जहां भी जाता हूं, मुझे ये गाने सुनने को मिल रहे हैं।"

बीते कई वर्षो से हनी सिंह अपने चार्टबस्टर गीत 'चार बोटल वोडका', 'धीरे धीरे', 'ब्राउन रंग ने', 'अंग्रेजी बीट दे', 'ब्लू आइज', 'लव डोज' जैसे गानों से अपने प्रशंसकों का दिल जीतते आए हैं। 

Tags:    

Similar News