पंजाब में 4 बीजेपी नेताओं को गृह मंत्रालय ने दी X कैटेगरी की सुरक्षा, पहले थे कांग्रेसी; जानें सभी के नाम

पंजाब के चार भाजपा नेताओं को केंद्र सरकार की तरफ से एक्स कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है।;

Update: 2022-11-19 14:37 GMT

नई दिल्ली: पंजाब के चार भाजपा नेताओं को केंद्र सरकार की तरफ से एक्स कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। ये सभी नेता हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक इन चारों के ऊपर खतरे को देखते हुए सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है। पंजाब के पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, गुरप्रीत सिंह कांगड़, पूर्व विधायक जगदीप सिंह नकई और अमरजीत सिंह टिक्का को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। आईबी की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय द्वारा ये फैसला लिया गया है। इन सभी को सीआरपीएफ का सुरक्षा कवर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने अक्टूबर में भी पंजाब के ही बीजेपी के 5 नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई थी। खुफिया एजेंसियों ने इन नेताओं पर हमले का खतरा बताया था। आईबी के अलर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने यह कदम उठाया था।

Tags:    

Similar News